चुनाव प्रचार में दमखम दिखाने वाले नेता जनता के काम के लिए क्यों नहीं दिखाते फुर्ती? देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 12 Apr 2019 01:24 PM (IST)
जब चुनाव होते हैं तो राजनीतिक दल घर घर आते हैं. बड़े नेता हेलिकॉप्टर से आते हैं. पार्टियां बड़े पैमाने पर पैसा और आदमी लगाती हैं. दूर दूर तक पार्टी कार्यकर्ता कई कई बार पहुंचते हैं. वोट वाले दिन घर घर से वोटर को निकालते हैं वोट डलवाने ले जाते हैं. बूथ में अलग लोग पार्टी के होते हैं जो वोटर की सुविधा का ख्याल रखते हैं. प्रत्याशी बार बार गाड़ियों में सवार हो पहुंचता है. लेकिन वोट के लिए यही ताकत नेता तब नहीं दिखाते जब जनता से वादे पूरा करने की बारी आती है. यही राजनीतिक उपेक्षा आज हमारा मुद्दा है कि सियासी यार किसके, वोट पाकर खिसके.