देखिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सबसे बड़े बेइज्जती और धोखे की कहानी
ABP News Bureau | 08 Oct 2019 10:39 AM (IST)
पाकिस्तान को कोई भी प्रधानमंत्री बनता है तो वो या तो चीन जाता है या फिर सऊदी अरब. इमरान भी भीख का कटोरा लेकर सबसे पहले सऊदी अरब ही गए थे. लेकिन जिस सऊदी अरब ने पाकिस्तान के बुरे वक्त में साथ दिया उसी सऊदी अरब को इमरान ने कैसे धोखा दिया है....आज उसकी पूरी कहानी हम आपके सामने लेकर आए हैं.....इसके अलावा आज हम आपको बीच रास्ते से इमरान को विमान से उतराने का सच भी दिखाएंगे.