हर घंटे 17 भारतीयों की मौत पर संसद का 'तमाशा' ! देश चांद पर है तो देशवासी गड्ढे में क्यों ?
ABP News Bureau | 23 Jul 2019 08:07 AM (IST)
भारत चांद पर दोबारा इतिहास रचने के लिए गर्व कर रहा है. उसी भारत में हमारे देश के आम लोगों की सुरक्षा गड्ढे में पड़ी हुई है और संसद में तमाशा हो रहा है. एक तरफ गर्व है. दूसरी तरफ शर्म है. क्योंकि आज संसद में सांसदों ने बता दिया कि उन्हें भारतीयों की जान की कितनी फिक्र है. ये सब कैसे पता चला. हम घंटी बजाओ की कवर स्टोरी में आपको दिखाएंगे. साथ ही पूछेंगे कि देश जब चांद पर पहुंच गया तो देशवासियों को गड्ढे क्यों मिलते हैं? और दिखाएंगे आपको एक साधारण भारतीय पिता की कहानी, जो अपने बच्चे को खोने के बाद भारतीयों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. आप सहमत हैं तो घंटी जरूर बजाइए.