2019 में वोट घोटाले की पहली किश्त ! नोटों की फैक्ट्री से वोट चुराने वाली राजनीति की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 15 Mar 2019 11:39 PM (IST)
चुनाव आयोग कहता है 50 से 70 लाख में चुनाव लड़ो लेकिन कौन हैं वो लोग जो नोटों का अंबार लगाए दे रहे हैं ? चुनाव आयोग कहता है 20 हजार का चुनावी खर्च चेक से लेकिन कौन हैं वो लोग जो करोड़ों रुपए के गुलाबी और हरे करारे नोट कैश जमा करने में जुटे हैं ? नियम है कि प्रत्याशी अलग खाता बनाकर चुनावी खर्च करेगा तो कौन हैं वो नेता जो वोट की गड्डियों के लिए नोट की गड्डियां इकट्ठा करा रहे हैं ? चुनाव आयोग कहता है शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा, लेकिन कौन लोग हैं जो अवैध हथियार जुटा रहे हैं ? चुनाव आयोग कहता है कि लालच में वोट जनता ना दे लेकिन कौन लोग हैं जो शराब की पेटियां जुटाकर वोट का नशा करने की तैयारी कर चुके हैं ?