वोट के लिए धर्म की राजनीति करने वालों की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 07 May 2019 11:45 PM (IST)
आज हमारी ये रिपोर्ट आप अपने पूरे परिवार के साथ देखिए. ताकि आज आप अपने बच्चों को वो बात सिखा सकें जिसे बताने की जिम्मेदारी पूरी करने से हमारे देश में सरकारें फेल हो रही हैं. और 4G की स्पीड से देश में समाज के भीतर अंधविश्वास बेहद तेजी से डाउनलोड होकर, पूरे परिवार की खुशियों को हैंग कर देता है. क्योंकि इस अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं हमारे देश के राजनेता. धर्म के मुताबिक अपनी श्रद्धा और आस्था रखना कभी गलत नहीं हो सकता. लेकिन धर्म, श्रद्धा, आस्था का इस्तेमाल जब राजनीतिक हितों के लिए होने लगे तो चिंतित होना बेहद जरूरी है. कैसे और क्यों यही अब आपको हम विस्तार से अपनी रिपोर्ट में बताएंगे. जिससे आप सहमत हैं तो घंटी जरूर बजाइए.