घंटी बजाओ: आतंक पर पाबंदी के नाम आंखों में धूल झोकते पाकिस्तान का हुआ पर्दाफाश, देखें ये स्पेशल एपिसोड
ABP News Bureau | 22 Feb 2019 11:51 PM (IST)
आपने देखा होगा जो चोर होता है वो पकड़ा जाता है तो बहुत जोर से चिल्लाता है. ताकि पिटाई कम हो. आतंक के मसले पर पाकिस्तान भी इसी तरह का चोर है. जो खुद को पीड़ित बताकर, बेगुनाहों का खून बेशर्मी से बहाता है. और फिर भारत के डर से शेख चिल्ली बनकर चिल्ला रहा है. युद्ध हुआ तो ये कर देंगे, वो कर देंगे. लेकिन पाकिस्तान का पर्दाफाश खुद पाकिस्तान ने ही कर दिया. पाकिस्तान को अपनी जान की फिक्र तब हो रही है, जब उसके हाथ निर्दोषों के खून से रंगे हुए हैं. ऐसे में एक बात पाकिस्तान एक कहावत जरूर याद कर ले. बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी.