जानिए राफेल पाकिस्तान के तीन-तीन F-16 पर कैसे भारी पड़ेगा ? खास रिपोर्ट
ABP News Bureau | 09 Oct 2019 08:24 AM (IST)
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद अगर राफेल भारत के पास होता तो पाकिस्तान के F16 घुसने की हिम्मत नहीं कर पाते...और अगर घुस आते तो 150 किलो मीटर दूर से ही राफेल उन्हें भस्म कर देता. इसीलिए राफेल की कमी सारे देश ने तब महसूस की थी. लेकिन विजयदशमी के दिन जब सारा देश बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशियां मना रहा है. तब 130 करोड़ भारतीयों को राफेल का तोहफा मिला है. भारत का ऐसा ब्रह्मास्त्र....जो आतंक को चुटकियों में भस्म कर देगा. देखिए कैसे भारत का एक ब्रह्मास्त्र पाकिस्तान के 3-3 F-16 पर भारी पड़ेगा.