घंटी बजाओ: हवा हो जाएगा पाकिस्तान ! आतंक के खिलाफ भारत का 'ऑपरेशन वायु', देखिए Exclusive रिपोर्ट
ABP News Bureau | 22 Feb 2019 11:54 PM (IST)
घंटी बजाओ में कल हमने आपको इसी वक्त एक रिपोर्ट दिखाई थी. जिसका नाम था...मोदी के खौफ से पाकिस्तान को शॉक लगा. इस रिपोर्ट में हमने घबराए पाकिस्तानी टीवी एंकरों की नौटंकी आपको दिखाई थी. आज भी हम आपको पाकिस्तान और उसके मीडिया के हाई ब्लड प्रेशर का अपडेट देने वाले हैं. साथ ही ये बताने वाले हैं कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है. ABP न्यूज संवाददाता नीरज राजपूत की ये EXCLUSIVE रिपोर्ट देखिए..और आतंक को सिर पर बैठाने वाले पाकिस्तान की जोरदार तरीके से घंटी बजा दीजिए.