घंटी बजाओ खबर का असर: यूपी में टेक्निशियन ग्रेड-2 वाले कर्मचारियों की फिर से होगी बहाली
ABP News Bureau | 11 May 2019 12:24 AM (IST)
12 जून 2018 को उत्तर प्रदेश के पावर कॉर्पोरेशन के 714 कर्मचारियों का दर्द घंटी बजाओ शो में हमने आपको दिखाया था, बताया था- कैसे तीन-तीन साल से काम कर रहे 714 कर्मचारियों को सरकार ने एक झटके में निकाल दिया था. टेक्नीशियन ग्रेड-2 के लिए हुई भर्ती में अखिलेश सरकार के दौरान हुई चूक का खामियाजा 714 लोगों को उठाना पड़ा था. इस मुद्दे पर आपने 60 हजार से ज्यादा घंटी बजाई थी. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 603 टेक्निशियन ग्रेड-2 वाले कर्मचारियों की दोबारा बहाली के आदेश दिए हैं. यूपी सरकार को अदालत ने आदेश दिया कि निकाले गए कर्मचारियों को मूल पद पर दोबारा बहाल किया जाए.