बिहार: खबर दबाने के लिए रिश्वतखोरी की बजी घंटी,देखिए बड़ा खुलासा । फुल एपिसोड 24.07.2019
ABP News Bureau | 25 Jul 2019 11:51 AM (IST)
खबर रोकने के लिए एबीपी न्यूज रिपोर्टर को रिश्वत की पेशकश करने वाले बेनकाब. पश्चिमी चंपारण की एक शुगर मिल के जहरीले पानी से फसल हुई बर्बाद. एबीपी न्यूज़ संवाददाता जब बिहार के पश्चिमी चंपारण में आने वाले नरकटियागंज में जब एक रिपोर्ट को तैयार करने पहुंचीं. तो उनको डराने की कोशिश हुई. घेरकर धमकी देने का प्रयास हुआ. लालच देते हुए प्रसाद समझकर पैसों का लिफाफा आगे किया गया. ताकि नरकटियागंज में जिस चीनी मिल पर किसानों की जिंदगी बर्बाद कर देने का आरोप है...वो खबर सरकारी सिस्टम की मिलीभगत के कारण जैसे दबी हुई है उसी तरह दबी ही रहे. आज एबीपी न्यूज ने उस अधिकारी का चेहरा बेनकाब किया जिसने लालच देकर खबर दबानी चाही साथ ही उस गुर्गे का चेहरा दिखाया, जो खबर दबाने के लिए धमकी देने का आरोपी है. सरकारी मिलीभगत को उजागर करती हमारी ये विशेष रिपोर्ट देखिए