अपनी ही सरकारी चीजों का कूड़ा क्यों करते हैं भारतीय ? घंटी बजाओ फुल एपिसोड 27.05.2019
ABP News Bureau | 28 May 2019 10:09 AM (IST)
सुनकर हैरानी हो रही होगी आपको....कि जनता के सड़क किनारे थूकने से कैसे देश में 2 हजार नौ सौ उन्यासी आईआईटी और पांच सौ तिरासी एम्स बनने में रुकावट आ जाती है ?काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रनिर्माण से जुड़ी ऐसी बात कही, जिसमें राजनीति नहीं सिर्फ राष्ट्रनीति है. आज प्रधानमंत्री के बयान के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट देखना सौ फीसदी आपके फायदे का सौदा है.