123 परिवार..500 जिंदगी..1 खतरा ! । देखिए तीन तलाक पर कैसे बेनकाब हुआ विपक्ष । घंटी बजाओ फुल 30.07.2019
ABP News Bureau | 31 Jul 2019 09:12 AM (IST)
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भले ही रहने के हिसाब से सबसे सुरक्षित शहर माना जाता हो, लेकिन यहां की इमारतें आतंकवाद से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही हैं. जिसकी गवाही इसी महीने मुंबई में कई बार देखने को मिलीं। लेकिन सवाल ये है कि बेगुनाओं की मौत के बाद ही क्यों सिस्टम जागता है ? इसलिए आज आप उन 123 परिवारों को बचाने के लिए घंटी बजाइए, जो किसी इमारत नहीं बल्कि कभी भी कब्रिस्तान बन जाने को तैयार मौत के ढांचे में रहते हैं.