घंटी बजाओ का फुल एपिसोड, चौथे चरण के चुनाव में भी पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा
ABP News Bureau | 30 Apr 2019 07:50 AM (IST)
एक दौर था देश में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल में सबसे ज्यादा चुनावी हिंसा होती थी। वक्त बदला. यूपी-बिहार में राजनीतिक हिंसा पर काफी हद तक रोक लगाई गई लेकिन पश्चिम बंगाल हर चुनाव, चुनाव के हर चरण में बम, गोली, बारूद, लाठी, धमाके का गवाह बनता है. आज भी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यही हुआ. फर्जी वोट, धमकाकर वोट, डराकर वोट. राजनीतिक दल ही नहीं, वोटर और चुनाव कर्मचारी भी बंगाल में कहते हैं, पहले केंद्रीय सुरक्षाबल बुलाओ, तब ही वोटिंग हो पाएगी. आखिर ऐसा क्यों है ?