बैंकों पर जनता के घटते अविश्वास का जिम्मेदार कौन है? देखिए स्पेशल रिपोर्ट
shubhamsc | 15 Oct 2019 11:12 PM (IST)
आज आपको घंटी बजानी है, उन सरकारों और बैंकिंग सिस्टम की जिसके कारण देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों का बैंक पर अविश्वास बढ़ रहा है. अर्थव्यवस्था में जब मंदी के तमाम दावे हो रहे हैं, तब देश के सात राज्यों में नौ लाख से ज्यादा बैंक ग्राहक परेशान हैं. अपने ही खाते में अपना ही पैसा, अपनी जरूरत के मुताबिक ना निकाल पाने वाली पाबंदी के कारण. जिसने अब एक आम आदमी की जान भी ले ली. जल्द सरकारों ने अगर इस समस्या का हल नहीं निकाला तो बैंकों में अपने पैसे की असुरक्षा का डर जनता के मन में अविश्वास की उस चिंता का निवेश कर देगा, जहां बैंकों पर आम आदमी का भरोसा डूब जाएगा. और कीमत पूरे देश को चुकानी पड़ेगी.