घंटी बजाओ (19.02.2019) : देखिए आज का फुल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 20 Feb 2019 07:36 AM (IST)
पाकिस्तान के डीएनए में ही आतंक है...जिसके मां-बाप पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी ISI है...जो मसूद अजहर के जरिए कश्मीर की वादियों में बारूद भरने में लगे हैं...अब पुलवामा में आत्मघाती हमला करने वाले आदिल के पिता को सुनिए. जो अपने बेटे के मसूद के संगठन में शामिल होने की गवाही दे रहा है. ऐसे ढेरों सबूत हैं. जो आतंक से पाकिस्तान का सीधा रिश्ता कायम होने की गवाही देते हैं. लेकिन इमरान बड़ी बेशर्मी से सबकुछ नजरअंदाज कर जाते हैं. इसी महीने हाफिज सईद की रैली की तस्वीर है. जिसमें उसने भारत को फिर धमकाया.