घंटी बजाओ (14.06.2019) : देखिए आज का फुल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 14 Jun 2019 11:38 PM (IST)
घंटी बजाओ शो में आज का मुद्दा आपको बहुत ध्यान से देखना जरूरी है. हो सकता है कि ये रिपोर्ट देखने में आपको लगे कि ये कौन सी बात हुई ? लेकिन हम आज आपसे कहेंगे कि धैर्य से पूरी रिपोर्ट को समझिए. नो एंट्री में आप पार्किंग कर दीजिए तो भी आपका चालान कटता है. लेकिन फुटपाथ टूटे पड़े रहते हैं, जिम्मेदार अफसरों का चालान क्यों नहीं कटता ? प्रदूषण सर्टिफिकेट ना हो तो जनता जुर्माना भरती है. लेकिन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट महीनों खराब रहती है. कभी किसी अधिकारी से जुर्माना नहीं वसूला जाता ? क्यों...क्योंकि हमारे देश में जवाबदेही तय करने से अधिकारी बचते हैं. इसीलिए आज हम घंटी बजाने शो में ये मुद्दा लेकर आए.