घंटी बजाओ (11.07.2018): देखिए आज का स्पेशल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 09:21 AM (IST)
देश में रेलवे आधुनिक सुविधाएं दे सके ये हर यात्री चाहता है. सरकार की अपील पर जनता गैस सब्सिडी छोड़ चुकी है. सक्षम लोग रेल सब्सिडी छोड़ने के लिए भी तैयार रहेंगे. देश के जनप्रतिनिधि भी आगे बढ़कर खुद भत्तों वाली सब्सिडी छोड़ें . हमारे देश के 85 फीसदी सांसद करोड़पति हैं. सांसदों को मिलने वाले गैरजरूरी भत्तों को भी बंद किया जाना चाहिए. देश का आम आदमी अगर राष्ट्रहित में सब्सिडी छोड़ रहा है तो सांसद और दूसरे जनप्रतिनिधि गैर जरूरी सुविधाओं, भत्तों, सब्सिडी को छोड़ने की पहल करें.