घंटी बजाओ (11.04.2018): देखिए स्पेशल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 12 Apr 2019 03:03 PM (IST)
चुनाव होता है तो जनता का एक एक वोट पाने के लिए देश में दर्जनों हेलीकॉप्टर से नेताओं की फौज वोट मांगने उड़ती है। लेकिन वोट देने वाली वही जनता जब कई वर्षों से एक पुल के इंतजार में जान जोखिम में डाल रास्ता पार कर रही है तो कोई नेता प्रचार जितनी ताकत जनता के काम में क्यों नहीं लगाता ?