घंटी बजाओ (09.05.2019) : देखिए आज का फुल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 09 May 2019 11:33 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बार कहते सुना होगा कि विरोधियों की गाली को वो गहना बना लेते हैं. ये बात सच है कि प्रधानमंत्री के प्रति सीधे कई विरोधियों ने अभद्र, अमार्यदित भाषा का प्रयोग लंबे समय से किया है. लेकिन क्या चुनाव में जहां बात जनता के मुद्दों की होनी चाहिए, वहां गालियों का मुद्दा बनने लगे तो क्या ये आम मतदाता के साथ विश्वासघात नहीं है ?)