देखिए कैसे फिरता है किसानों की मेहनत पर पानी ? देश का अनाज बर्बाद करने वाले सिस्टम की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 19 Jul 2019 11:45 PM (IST)
देश में हर साल बारिश आते ही सिस्टम का नकारापन भी सामने आ जाता है. घंटी बजाओ शो में हमने आपको दिखाया था कैसे किसानों से खरीदकर अनाज सरकारें नहीं संभाल पाती हैं. खुले में रखकर सड़ाती हैं. मध्य प्रदेश से ऐसी तस्वीरें सामने आना शुरू हो चुकी हैं. क्या मजबूरी के नाम पर क्या देश में अरबों रुपए का अनाज सड़ाने का आजादी सरकारी व्यवस्था को दे दी जाए ? क्योंकि हमारे देश में हर साल 92 हजार करोड़ रुपए का अनाज सरकारी लापरवाही से बर्बाद हो जाता है...और इसीलिए इसके खिलाफ घंटी बजाना बहुत जरूरी है.