छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बजट को बताया निराशाजनक, बोले- नक्सल प्रभावित राज्य की हुई उपेक्षा । General Budget 2019
ABP News Bureau | 05 Jul 2019 05:15 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को निराशाजनक बताया है. भूपेश बघेल ने कहा किसानो को छत्तीसगढ़ में जो 2500 समर्थन मूल्य मिल रहा है वैसा ही मैंने केंद्र से उम्मीद की थी लेकिन ऐसा नही हुआ. नक्सल प्रभावित राज्य होने के बाद इस दिशा में कोई बड़ा प्रयास नहीं किया गया. सीएम ने कहा ये बजट ऐसा ही की नंबर देने लायक़ भी नहीं है. पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों में इज़ाफ़ा कर आम आदमी पर बोझ डाल दिया गया है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की उपेक्षा और कई ऐसे मसले हैं जिसे आधार बनाकर कर रही है.