शिखर सम्मेलन: देश की सुरक्षा पर जनरल बिक्रम सिंह और पूर्व एयर चीफ मार्शल ए. टिपनिस, देखें पूरा इंटरव्यू
ABP News Bureau | 25 Feb 2019 02:24 PM (IST)
जनरल बिक्रम सिंह ने कहा- देश में जो रोष है उसके तहत जवाब जरूर दिया जाएगा, पीएम ने कहा है कि सेना को खुली छूट दी है, इससे साफ है कि एक्शन हो रहा है और आगे भी होगा. लेकिन एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि नेताओं या संस्थाओं को बयान नहीं देना चाहिए. एयर मार्शल टिपनिस ने कहा- अगर आप किसी एक घटना के पीछे चलेंगे तो यह चलता रहेगा, अगर आप पुलवामा को एक हमला करेंगे तो कुछ नहीं होगा. मैं तो कहूंगा कि ये युद्ध है, ये युद्ध पिछले 70 साल से चल रहा है. पाकिस्तान के पहले के वायुसेना प्रमुखों ने अपने देश को समझाया है कि भारत से युद्ध मत करे नहीं तो मुंह की खानी पड़ेगी.