आज रात 1 बजकर 32 मिनट पर लगेगा चंद्रग्रहण, सूतक की वजह से वाराणसी में गंगा आरती का समय बदला
ABP News Bureau | 16 Jul 2019 09:41 AM (IST)
आज रात चंद्रग्रहण लगने वाला है और इसका व्यापक असर भी दिख सकता है. ये चंद्रग्रहण गुरु पूजन में बाधक भी रहेगा. चंद्रगहण आज रात 1 बजकर 32 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा और नौ घंटे पहले ही सूतक लग जाएगा, जिसके चलते गुरु पूजन दोपहर चार बजे तक ही किया जा सकेगा. चंद्रगहण और सूतक की वजह से काशी के दशाश्वमेध घाट की संध्या आरती के समय में भी बदलाव हुआ है... ये आरती शाम साढ़े सात बजे की जगह तीन बजे ही शुरू होगी और चार बजे तक समाप्त कर दी जाएगी.