Ganesh Chaturthi: गोविंदा ने परिवार संग मनाया गणेशोत्सव, मीडिया से साझा की कुछ खास बातें
ABP News Bureau | 02 Sep 2019 11:31 PM (IST)
देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी हर साल गणपति बप्पा को घर लाते हैं और ये त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं. आज अभिनेता जीतेंद्र, गोविंदा से लेकर विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद जैसे कई दिग्गज सितारों ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की. इस खास मौके पर इन सभी सितारों ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत भी की. पिछले कई सालों से घर में बाप्पा के स्थापना की परंपरा गोविंदा ने इस साल भी निभायी और पहले दिन घर में सपरिवार (बेटे यशवर्धन और बेटी टीना संग) गणपति बाप्पा की आरती की और बाद में मीडिया से रूबरू होते हुए बाप्पा में अपनी आस्था से संबंधित बातें साझा कीं.