UN में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए फ्रांस लाएगा प्रस्ताव
ABP News Bureau | 20 Feb 2019 09:18 AM (IST)
जैश के सरगना मसूद अजहर पर शिकंजा फिर कस गया है, भारत को फ्रांस का बड़ा समर्थन मिला है, फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव रखेगा. पिछले 10 सालों में ये चौथा मौका होगा जब यूएन में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव आएगा. भारत ने 2009 और 2016 में प्रस्ताव पेश किया था. 2016 में भारत को अमेरिका, ब्रिटेन औऱ फ्रांस का समर्थन मिला था. चीन हर बार वीटो का इस्तेमाल कर मसूद अजहर को बचाता रहा है.