पाकिस्तान में 40 हजार आतंकियों के इमरान खान के कबूलनामे पर कपिल देव ने दिया बहुत बड़ा बयान
ABP News Bureau | 26 Jul 2019 06:03 PM (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद को लेकर ऐसे सच को माना है जिसको मानने से पाकिस्तान हमेशा से इंकार करता आया है. इमरान खान ने कबूल कर लिया है कि पाकिस्तान में चालीस आतंकी संगठन सक्रिय हैं. अपने कबूलनामे में इमरान ने ये सच भी बयां किया है कि पाकिस्तान में आज भी 40 हजार आतंकी मौजूद हैं. इमरान खान ने इसके लिए पाकिस्तान की पिछली सरकारों पर इल्जाम लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. इमरान के इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इमरान खान का कबूलनामा काबिल-ए-तारीफ है लेकिन इस पर एक्शन भी जल्द-से-जल्द लेना चाहिए.