पूर्व क्रिकेटर अमित भंडारी पर हमला, टीम में सलेक्शन ना होने पर क्रिकेटर अनुज ने हॉकी से पिटवाया
ABP News Bureau | 12 Feb 2019 10:45 AM (IST)
पूर्व क्रिकेटर और DDCA सिलेक्शन चीफ अमित भंडारी पर कल सेलेक्शन विवाद को लेकर एक क्रिकेटर ने ही हमला करवा दिया.दिल्ली के मोरी गेट इलाके में स्टीफेन क्रिकेट अकादमी में मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सिलेक्शन ट्रायल चल रहा था, तभी अनुज नाम का क्रिकेटर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और अमित भंडारी पर हॉकी और डंडो से जानलेवा हमला कर दिया. भंडारी के पैर, हाथ और सिर पर चोट आई .. उन्हें दिल्ली के परमानंद अस्पताल लेकर जाया गया. पुलिस ने क्रिकेटर अनुज और नवीन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.