MP में बाढ-बारिश ने मचाई तबाही, घर-दुकान-स्कूल सब हुए जलमग्न, राहत और बचाव कार्य जारी
ABP News Bureau | 13 Sep 2019 10:10 AM (IST)
मध्य प्रदेश में बाढ़ से मची तबाही की.. विदिशा जिले में करीब सभी नदियां उफान पर हैं.. कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. विधिशा के पमारिया गांव में सैलाब आया हुआ है. हर घर डूबा हुआ है. झोपड़ियां ही नहीं बड़े बड़े घर पानी के बीच डूबे हैं. हर गली, हर सड़क पर पानी का साम्राज्य है. दुकानें सब पानी में डूब चुकी हैं. लगातार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. जिले की जीवन रेखा मानी जाने वाली बेतवा नदी लगातार कई दिन से उफान पर है, जिसके चलते नदी के घाट मंदिर सब डूब गए हैं.