ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर दर्ज हुई FIR, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का है आरोप
ABP News Bureau | 18 May 2019 07:42 PM (IST)
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के खिलाफ नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की है. शिकायतकर्ता का कहना है कि अमेजन ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. अमेजन की वेबसाइट पर हिंदू देवताओं की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट कवर और कालीन बिकने का मामला सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है. सोशल मीडिया पर बायकॉट अमेजन की मुहिम भी शुरु हो गई है. इस मामले पर अमेजन ने कहा कि जिन प्रोडक्ट पर सवाल उठ रहे हैं उन्हें स्टोर से हटाया जा रहा है. 2017 में भी अमेजन के खिलाफ महात्मा गांधी की तस्वीर वाले फुटवियर बेचने की शिकायत मिली थी.