क्या है NPR, NRC, CAA और इनके बीच फर्क ? | Explained
ABP News Bureau | 26 Dec 2019 06:31 PM (IST)
नागरिकता संशोधन कानून (CAA ), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR), और नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटिजन्स (NRC/NRIC) को लेकर देश में जमकर राजनीति हो रही है. इनके विरोध में प्रदर्शन भी हुए. कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक भी हो गया. लेकिन इन सबके बीच ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं कि आखिर ये कानून या प्रावधान हैं क्या? इसे लेकर भ्रम भी फैलाया जा रहा है. इसीलिए जानिए कि आखिर क्या है NPR, NRC, CAA और इनके बीच फर्क ?
#CAA #NRC #NPR
#CAA #NRC #NPR