Sensex-Nifty में ऐतिहासिक गिरावट, Crude Oil, Corona की वजह से Share market में डूब गए 6.50 लाख करोड़ रुपये। ABP Uncut
ABP News Bureau | 09 Mar 2020 09:15 PM (IST)
9 मार्च. होली के ठीक पहले का दिन. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपया, कोरोना का खौफ और यस बैंक क्राइसिस की वजह से शेयर बाजार इतना गिरा कि एक दिन में ही करीब 6.50 लाख करोड़ रुपये डूब गए. अगर अंकों के लिहाज से बात की जाए, तो शेयर बाजार में इतनी गिरावट कभी एक दिन में नहीं देखी गई थी. वीडियो में देखिए क्या है शेयर बाजार के गिरने की असली वजह.