Jyotiraditya Scindia Congress छोड़ BJP में गए, वजह न Kamal Nath हैं और न ही Rahul Gandhi
ABP News Bureau | 15 Mar 2020 06:03 PM (IST)
18 साल तक कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए. पॉलिटिकल पंडितों में से कुछ ने कहा कि इसकी वजह कमलनाथ हैं तो कुछ ने कहा कि उनकी कांग्रेस में अनदेखी हो रही थी. लेकिन क्या वाकई यही वजह है? इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की है विजय विद्रोही ने ग्वालियर और गुना के लोगों से बात करके. आप भी देखिए और समझिए पर्दे के पीछे की असली कहानी.