Assam में फेल हुए NRC को पूरे India में कैसे लागू करवा पाएंगे Amit Shah। CAB 2019
ABP News Bureau | 11 Dec 2019 04:58 PM (IST)
Citizenship Amendment Bill (CAB) 2019 के बाद अब बारी है NRC की. गृह मंत्री Amit Shah ने संसद में साफ कर दिया है कि NRC को पूरे देश में लागू करवाएंगे. सवाल ये है कि असम में 1600 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद जब एनआरसी फेल हो गई, तो उसे पूरे देश में कैसे लागू करवा पाएंगे गृह मंत्री. कितना खर्च आएगा इस NRC पर, क्या है इसका इतिहास और किसकी देखरेख में होगा इसका काम, देखिए इस वीडियो में.