Delhi Election 2020: Dibang के Kumar Vishwasवाले सवाल पर क्या बोले Kejriwal ? |ABP Uncut
ABP News Bureau | 04 Feb 2020 03:03 PM (IST)
Delhi विधानसभा Chunav के बीच Aam aadmi party के संयोजक और Delhi के मुख्यमंत्री arvind kejriwal ने कई मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए. रैपिड फायर के दौरान arvind kejriwal ने Kumar Vishvas और Yogendra Yadav के साथ बिताए दिनों को भी याद किया. वहीं उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा अपने आंदोलन के दिनों के बारे में पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया. इस रैपिड फायर में उनसे बात की ABP News के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने.