Interview: राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर ने बताया- BJP के बजाय वो कांग्रेस में क्यों हुई शामिल ?
ABP News Bureau | 29 Mar 2019 02:54 PM (IST)
दो दिनों पहले कांग्रेस में शामिल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को पार्टी ने मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार घोषित किया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई नॉर्थ से फिलहाल बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं और बीजेपी ने इसबार भी शेट्टी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने साल 2004 में पूर्व पेट्रोलियम मंत्री राम नाईक को पराजित किया था.