Exclusive Interview: फिल्म 'केकवॉक' से कमबैक कर रहीं ईशा देओल और मां हेमा मालिनी से खास बातचीत
ABP News Bureau | 19 Feb 2019 06:27 PM (IST)
धर्मेंद और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. ईशा एक शॉर्ट फिल्म केकवॉक से अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन पत्रकार राम कमल मुखर्जी ने किया है. इश फिल्म में ईसा एक शेफ की भूमिका निभा रही हैं. ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी. टीवी के मशहूर अभिनेता तरुण मल्होत्रा और अनिंदिता चटर्जी इस फिल्म से अपना डेब्यु कर रहे हैं.