Exclusive: करण ओबेरॉय रेप मामले में पीड़िता ने सुनाई अपनी आपबीती, देखिए पूरा इंटरव्यू
ABP News Bureau | 01 Jun 2019 11:12 PM (IST)
अभिनेता और गायक करण ओबेरॉय पर रेप और ब्लेमिंग का आरोप लगानेवाली पीड़िता ने पहली अपनी आपबीती बताते हुए एबीपी न्यूज़ से बात बातचीत की और करण ओबेरॉय पर तरह-तरह के और भी इल्जाम लगाये. पीड़िता ने एबीपी न्यूज़ को सिलसिलेवार ढंग से बताया कि कैसे जनवरी, 2017 में नारियल पानी में नशीली दवाई मिलाने के बाद उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया और उनका वीडियो बनाने के बाद उन्होंने उस वीडियो के आधार कई बार उनसे पैसे मांगे. पीड़िता का कहना है कि पैसे मांगने का ये सिलसिला काफी चला और कई महीने तक उन्होंने करण द्वारा बुक किये गये घर की 1.5 लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से किश्तें भी भरीं. पीड़िता का कहना है कि उन्होंने कुलमिलाकर 20 लाख रुपये नकदी और लगभग 20 लाख रुपये कीमत की तरह-तरह की चीजें भी गिफ्ट्स में दीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ करण ही नहीं बल्कि उनके पिता और भतीजे को भी महंगे-महंगे तोहफे दिये हैं.