ABP न्यूज ने उर्मिला मातोंडकर से पूछे उनकी राजनीति से जुड़े कुछ अहम सवाल, देखिए पूरा इंटरव्यू
ABP News Bureau | 09 Apr 2019 11:51 PM (IST)
उर्मिला मातोंडकर ने आज कांदिवली के लालजी पाड़ा भाजी मार्केट का दौरा कियायह वह इलाका है जहां से कांग्रेस कैंडिडेट उर्मिला मतोंडकर डीजे पीके गोपाल शेट्टी के खिलाफ इलेक्शन लड़ रही हैं... उर्मिला के साथ एक खास बातचीत में एबीपी न्यूज़ ने राजनीति से जुड़ी कई बातें की... उर्मिला ने बीजेपी सरकार.. गोपाल शेट्टी द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्हें भोली भाली लड़की जो पॉलिटिक्स में जीरो है जैसे बयान पर... अपने इंटर रिलिजन शादी और रिलीजस इनटॉलेरेंस पर और अपने क्षेत्र में क्या बदलाव लाना चाहती हैं इस पर उर्मिला ने खुलकर बात की.