Exclusive Interview: Superstar Singer की विनर बनीं 9 साल की Prity Bhattacharjee, देखिए उनसे खास बातचीत
ABP News Bureau | 07 Oct 2019 01:21 PM (IST)
सोनी टीवी के रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर को उसका विनर मिल गया है. ग्रैंड फिनाले में 9 साल की नन्हीं-सी प्रीती भट्टाचार्जी ने बाजी मार ली और शो का खिताब अपने नाम कर लिया. प्रीती को ईनाम में एक चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रूपये का चेक मिला है. सिंगर अल्का याज्ञनिक, जावेद अली और हिमेश रेशमिया इस शो के जज थे. प्रीती की जीत के बाद एबीपी न्यूज ने उनसे और उनके मेंटर नीतिन कुमार से खास बातचीत की है.