Ranbaxy के पूर्व CEO Shivinder Singh बैंक घोटाले में हुए गिरफ्तार
ABP News Bureau | 11 Oct 2019 09:39 AM (IST)
मशहूर दवा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व चेयरमैन सीईओ शिवेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह का नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि घोटाले के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया गया है, आरोप है कि रेलीगेयर कंपनी में रहते हुए शिवेंद्र सिंह ने बैंकों से 2300 करोड़ रुपये का लोन लिया और उस पैसे को गलत तरीके से अपनी सहायक कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया और बैंक को लोन नहीं चुकाया गया, बाद में कंपनी रेलीगेयर फिनवेस्ट की हो गई तो पूरे घोटाले का खुलासा हुआ, जब शिकायत की गई तो पुलिस ने पूछताछ शुरू की.