राजस्थान: देखिए कठपुतली नगर में स्वच्छ भारत मिशन का हाल, शौचालय होने के बावजूद खुले में शौच
ABP News Bureau | 12 Jan 2019 07:09 AM (IST)
जयपुर में विधानसभा भवन से कुछ दूरी पर बसा कठपुतली नगर । इसी इलाके से संवाददाता मनीष शर्मा लाए हैं हैरान कर देने वाली ये तस्वीरें । इलाके के इस मैदान में बस्ती के लोग बेफिक्र खुले में शौच करते आप देख सकते हैं ।