EXCLUSIVE: मैच से पहले एम एस धोनी के फार्म हाउस पर डिनर के लिए पहुंची टीम इंडिया
ABP News Bureau | 06 Mar 2019 09:15 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रांची के अपने फार्म हाउस पर पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को डिनर पर आमंत्रित किया है. पूरी टीम एम एस धोनी के फार्म हाउस पर डिनर के लिए पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि रात 8 बजे के करीब टीम इंडिया के सदस्य एम एस धोनी के फार्म हाउस पर डिनर के लिए पहुंचे. दरअसल कल रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मैच है. हो सकता है कि धोनी के गृह नगर रांची में उनका ये आखिरी अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच हो. उन्होंने इस पल को यादगार बनाने के लिए टीम इंडिया को अपने फार्म हाउस पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है.