Yashraj Mukhate Interview | Boom In Lockdown, Massive Recognition, Setting The Trend & More
हाल ही के एक Interview में हमारी बात हुयी Instagram fame की definition , Yashraj Mukhate से जो तब VIRAL हुए थे जब Blue Verified tick की कीमत होती थी Instagram पर. बड़े ही मस्त और मजेदार किस्से सुनाए अपनी sudden overnight sensation बनने के time के , की वह कैसे उनको इतने सारे Messages आते रहते थे और अभी भी आते हैं , कितने सारे Celebrities जैसे की rajkummar rao ने भी उनकी Viral Posts पर Comment किया था और shehnaz gill वाली reel के बाद उनको कैसे सब ने बड़ा Appreciate किया था और shehnaaz ने भी खुद उनको बोला की उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है यहा तक के deepika और ranveer ने yashraj के track पर Reel भी बनायी थी ,यह देखकर yashraj को भी बहुत अच्छा लगा की उनका Content सब लोगों को पसंद आ रहा है और उन्होंने बताया कैसे उन्होंने यह सब के screenshots लेके भी रख लिए हैं क्यूंकि क्या पता ये कब हो फिरसे, बहुत दिलचस्पी से AI की भी बात हुई Yashraj ने बोला की कैसे AI को हमें एक tool की तरह देखना चाहिए उनके जैसे creators को AI की advancement से फायदा ही होने वाला है ऐसी चीजों से efficiency ही badegi और AI को इस्तेमाल करने के लिए human input की जरुरत हमेशा होगी ही .सबसे अच्छा किस्सा Yashraj ने share किया की वह उन्होंने एक Track बनाया था और उसको बनाकर वह खुद Studio में नाच रहे थे और जब उनको लोगों ने उस गाने पर dance करते हुए video भेजी उनको बहुत खुशी हुई की उन्होंने अपना enjoyment इतने सारे लोगो को इतनी दूर दूर तक convey करदिया है उन्हें यह बहुत ही अछि और बड़ी बात लगी जो उन्होंने achieve करी है. उस 'mystery song 'का नाम जानने के लिए देखिये full Interview !