क्या Honey Singh और Gippy Grewal लाएंगे Angreji Beat Part 2 ?
अमित भाटिया | 08 Sep 2024 06:34 PM (IST)
Punjabi Film 'Ardaas Sarbat De Bhale Di' 13 September को रिलीज होगी. कलाकारों की बात करें तो इस Film में Gippy Grewal, Jasmine Bhasin,Gurpreet Ghuggi और Prince Kanwaljit Singh नजर आएंगे. हाल ही में हमारे साथ हुए Interview में Cast ने Film के Concept को लेकर बात की. उन्होंने 'अरदास' का असली मतलब बताया.Gurpreet Ghuggi ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब हमें हमेशा कुछ अच्छा करने की शिक्षा देता है. बातचीत के दौरान Gippy Grewal ने बताया कि वो Honey Singh के साथ किसी नए project में नजर आ सकते हैं और साथ ही उन्होंने Honey के साथ Angreji Beat के Next Part पर भी update दी.