Aaradhya के Birthday पर क्यों गायब रहे Abhishek Bachchan? Aishwarya Rai को लेकर Jaya Bachchan ने कह दी ऐसी बात
eveningdesk | 23 Nov 2024 04:54 PM (IST)
Bachchan परिवार आज कल काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ हैं. हाल ही में पता चला है की Aishwarya Rai Bachchan अब अपनी बेटी Aaradhya Bachchan के साथ अलग रह रही हैं. जी हां आपको बता दें की लोगों का यह मानना है की Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan अब अलग हो गए हैं. साथ ही अभी तक Bachchan परिवार के किसी भी सदस्य ने इन सारी अफवाओं पर कुछ भी React नहीं किया है और अभी तक चुप हैं. अब लोगों का शक यकीन में बदलता दिख रहा हैं क्योंकि हाल ही में Aishwarya Rai Bachchan ने Aaradhya Bachchan का 13th Birthday मनाया है जिसमें ना ही Abhishek Bachchan और ना ही कोई Bachchan परिवार से दिख रहा हैं. इसलिए लोगो को अब इस बात पर यकीन होता जा रहा है की Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan अब सच में अलग हो गए हैं.