Shahrukh Khan की Pathaan का टीजर रिलीज होते ही क्यों होने लगा Troll ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 03 Nov 2022 09:05 PM (IST)
कल शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर उनकी फिल्म पठान का टीजर रिलीज किया गया। काफी लोगों को ये टीजर पसंद आया और सब जगह तारीफें भी हुईं लेकिन भैया सबकुछ तो एकसाथ अच्छा नहीं हो सकता ना , खास्तौर पर इस टाइम जब सोशल मीडिया का जमाना है और ज़रा सी भी गलती आप करें तो तुरंत ट्रोल हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ पठान के टीजर के साथ। आखिर क्यों Troll होने लगा Pathaan का टीजर जानिए इस वीडियो में.