मोहब्बत में शिद्दत वाली प्रेम कहानी... देखिए Dilip Kumar और Saira Bano की Love Story | Khabar Filmy Hai
ABP News Bureau | 11 Jul 2021 04:27 PM (IST)
देख लीजिए...किसी चीज को जब शिद्दत से चाहा जाता है तो भले पूरी कायनात उसे आपसे छीन ले लेकिन आप ये मानते ही नहीं कि वो आपसे दूर चला गया है. आपको तो लगता है कि अल्लाह के पास से भी उसे वापस ले आएंगे. वो फिर से पलकें झपकाएगा. यही तो लगा सायरा को. दिलीप साहब के जाने के बाद धर्मेंद्र से सारा ने यही कहा था धरम, देखो साहब ने पलक झपकी है.