Katrina Kaif को किस वजह से whatsapp group ने निकाला गया ?
ABP News Bureau | 15 Sep 2021 05:00 PM (IST)
अरे भई हम और आप तो आए दिन किसी ना किसी वॉट्सऐप ग्रुप में या तो ऐड होते हैं या बाहर होते है, लेकिन भई जब बात कटरीना कैफ की हो और उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर करने की हो तो सुर्खियां बन जाती हैं. अब सबसे पहले ये जान लीजिए कि वॉट्स ऐप ग्रुप था किसका ? कहा जा रहा है कि ये वॉट्स ऐप ग्रुप है कपूर फैमिली का. अब कुछ कुछ तो मामला समझ आ गया होगा आपको.