क्यों मिल रहे हैं फिल्म Hamare Baarah के Makers को Threats?
अमित भाटिया | 05 Jun 2024 03:16 PM (IST)
Annu Kapoor की Film Hamare Baarah 7 June 2024 को Release होने वाली है, इस Film को Kamal Chandra ने Direct किया है, इस Film की कहानी समाज के एक बहुत बड़े मुद्दे 'Abortion' से Deal करती है और कैसे एक महिला को कई Pregnancies से Deal करना पढ़ता है, ये Film एक औरत के Freedom Struggle को दर्शाती है, ENT के साथ हुई खास बातचीत में Cast ने हमारे साथ कुछ Important मुद्दे जैसे की Population Rise, Risky Pregnancy और Abortion के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उनकी फिल्म को इन मुद्दों पर Based होने के कारण Controversy का सामना करना पड़ रहा है, Interview के दौरान मशहूर Comedian Paritosh Tripathi ने Actor Annu Kapoor के साथ काम करने का अपना Experience Share किया