Govinda के साथ Kapil Sharma show पर आने से Krushna Abhishek का इनकार..भड़क गईं मामी
ABP News Bureau | 10 Sep 2021 06:56 PM (IST)
भई गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की लड़ाई की खबरें खूब सुर्खियां बनती हैं. कृष्णा ने एक बार एक कॉमेडी शो पर कह दिया था कि मैंने मामा रखा हुआ है. बस तब से मामा एक दम नाराज हो गए और अब कृष्णा ने कपिल शर्मा शो के उस एपिसोड पर आने से ही मना कर दिया जिसमें उनके मामा और मामी यानि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आने वाले थे